
प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट
काशीपुर।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फेक वीडियो बनाने के आरोपी आयुष रावत के समर्थन में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने कुंडेश्वरी चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया,प्रदर्शन में मौजूद आयुष ने उसके खिलाफ केस कराने वाले अस्पताल संचालक मुकेश चावला, व अन्यो के खिलाफ क्रॉस एफआईआर करने के लिए पुलिस को तहरीर सौपी। करीब 3 घंटे बाद जांच के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी वापस लौटे।14 दिनों के भीतर इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने फिर से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है ग्राम प्रतापपुर निवासी आयुष रावत को पुलिस ने 15 जुलाई को गिरफ्तार किया था एक अस्पताल के संचालक मुकेश चावला ने आयुष के खिलाफ सीएम का मीन बनाकर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था इस घटना के बाद से आयुष के परिचितों मे रोष है,
मंगलवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा प्रदेश संगठन मंत्री शंभू लखेड़ा और कुसुम लता बौड़ाई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने कुंडेश्वरी पहुंचकर चौकी का घेराव किया उन्होंने आयुष रावत पर गलत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और उसके साथ मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया आयुष ने मुकेश चावला और अन्य के खिलाफ क्रास एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर सौपी है, मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी करीब 3 घंटे तक चौकी में जमे रहे इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ नोक झोंक भी हुई बाद में प्रदर्शनकारी कार्रवाई के लिए 14 दिन की मोहलत देकर चले गए

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन