January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

सपा नेता हनीफ गाँधी बोले-नीतीश से डरा हुआ बजट,,जनता ठगी गई

NDA का कुर्सी बचाओ बजट-थोड़ी मजबूरी,थोड़ी घबराहट:सपा नेता हनीफ गाँधी

आरिफ खान की रिपोर्ट

Union Budget 2024: देश की लोकसभा में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-2025 का आम बजट पेश किया. बजट पेश होने के साथ ही पूरे देश के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

तो वहीसमाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हनीफ गांधी ने

शायरी से तंज भी कसा,,,कहा- ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है। शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है।

सपा नेता हनीफ गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से डरा हुआ बजट है। इनका अपना विजन कुछ नहीं है।

सपा नेता हनीफ गांधी ने कहा- बजट अपने पुराने ढर्रे पर ही है। इससे सिर्फ मुट्ठी भर अमीर और धन्नासेठों को लाभ होगा। यह बजट देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं को मायूस करने वाला है।अल्पसंख्यकों के बजट में बड़ी कमी,सबका साथ सबका विकास हवा हवाई साबित हुआ

सपा नेता हनीफ गांधी ने कहा कि “अगर सरकार बचानी हो तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में उत्तराखंड के लिए कोई भी आर्थिक पैकेज नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट पर्वतीय राज्यों की मूल भावना के खिलाफ है।

सपा नेता हनीफ गांधी ने कहा, “जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा…” दस सालों में इन्होंने जो बेरोजगारी बढ़ाई है उसको कैसे कम करेंगे वो भी आधी-अधूरी नौकरी से और बड़ा सवाल ये है कि क्या जो आधी अधूरी नौकरी है उसमें आरक्षण होगा. देश का नौजवान आज पक्की नौकरी चाहता है. केवल जनता को गुमराह करने के लिए बजट पेश किया है जिसका कोई भी लाभ जनता को नहीं होने वाला है,