
NDA का कुर्सी बचाओ बजट-थोड़ी मजबूरी,थोड़ी घबराहट:सपा नेता हनीफ गाँधी
आरिफ खान की रिपोर्ट
Union Budget 2024: देश की लोकसभा में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-2025 का आम बजट पेश किया. बजट पेश होने के साथ ही पूरे देश के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
तो वहीसमाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हनीफ गांधी ने
शायरी से तंज भी कसा,,,कहा- ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है। शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है।
सपा नेता हनीफ गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से डरा हुआ बजट है। इनका अपना विजन कुछ नहीं है।
सपा नेता हनीफ गांधी ने कहा- बजट अपने पुराने ढर्रे पर ही है। इससे सिर्फ मुट्ठी भर अमीर और धन्नासेठों को लाभ होगा। यह बजट देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं को मायूस करने वाला है।अल्पसंख्यकों के बजट में बड़ी कमी,सबका साथ सबका विकास हवा हवाई साबित हुआ
सपा नेता हनीफ गांधी ने कहा कि “अगर सरकार बचानी हो तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में उत्तराखंड के लिए कोई भी आर्थिक पैकेज नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट पर्वतीय राज्यों की मूल भावना के खिलाफ है।
सपा नेता हनीफ गांधी ने कहा, “जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा…” दस सालों में इन्होंने जो बेरोजगारी बढ़ाई है उसको कैसे कम करेंगे वो भी आधी-अधूरी नौकरी से और बड़ा सवाल ये है कि क्या जो आधी अधूरी नौकरी है उसमें आरक्षण होगा. देश का नौजवान आज पक्की नौकरी चाहता है. केवल जनता को गुमराह करने के लिए बजट पेश किया है जिसका कोई भी लाभ जनता को नहीं होने वाला है,

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन