January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

ई रिक्शा चालकों के मसीहा बने भाजपा नेता शीतल जोशी

ई-रिक्शा चालकों पर चला प्रशासन का डंडा, दो वक्त की रोटी कमाना भी हुआ मुश्किल

जसपुर आरिफ खान की रिपोर्ट

जसपुर में बिना परमिट के चल रहे ई-रिक्शा पर अब पुलिस प्रशासन जुर्माना लगा रहा है ई-रिक्शा चालकों पर चला प्रशासन का डंडा, दो वक्त की रोटी कमाना भी हुआ मुश्किल,,

जसपुर,22.07.2024,शहर के सैकड़ो ई-रिक्शा चालक अपनी समस्या को लेकर भाजपा नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी के कार्यालय पर एकत्रित होकर पहुँचे,जहां चालकों ने अपनी समस्याओं से भाजपा नेता को अवगत कराया, ई रिक्शा चालकों ने कहा कि साहब हम मेहनत करते है दिन भर ई रिक्शा चलाते है तब जा कर हमारे घर का चूल्हा जल पता है. मगर अब हमारे घर मे बच्चे भूखे सो रहे है, फिर जब घर के हालात देख हम ई रिक्शा रोड पर निकलते है तो पुलिस द्वारा हमे पकड़ कर चालान कर दिया जाता है उन्होंने बताया कि हम इंटरेस्ट पर पैसा उठा कर चालान भरने को मजबूर है, हमारी सुनने वाला कोई नही है,

तत्काल भाजपा नेता शीतल जोशी ने उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता करते हुए रिक्शा चालकों को कुछ समय देने को कहा,,ताकि वह अपने समय रहते हुए कागजात ई रिक्शा के पूरे कर ले,,ई रिक्शा चालाको की समस्या सुनते हुए भाजपा नेता शीतल जोशी ने मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान किया,,जहां ई रिक्शा चालकों ने उनका आभार व्यक्त किया,ई रिक्शा चालकों के मसीहा बने भाजपा नेता शीतल जोशी,,,भाजपा नेता शीतल जोशी हमेशा जनता की समस्याओं के लिए सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं,,आपको बताते की लंबे समय से जसपुर क्षेत्र में ई रिक्शा चालकों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा था जिसे तत्काल गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेता शीतल जोशी ने समाधान किया,,ई रिक्शा चालकों को कोतवाली जसपुर से आई कार्ड सत्यापन किया जाएगा,,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी से बातचीत के बाद तय हुआ कि सभी ई-रिक्शा चालकों को एक फॉर्म दिया जाएगा। इसमें रिक्शा मालिक और रिक्शा चालक की पहचान का प्रूफ लगाया जाएगा। इसी आधार पर रिक्शा की यूनिक आईडी पुलिस द्वारा बनाई जाएगी, ताकि दुर्घटना के दौरान रिक्शा चालक की पहचान हो सके।पुलिस प्रशासन आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भी यह प्रयास कर रहा है। शीतल जोशी ने बताया कि सभी ई-रिक्शा चालकों एवं मालिकों को कुछ समय के अंदर फॉर्म भरकर थाने में जमा करवाने होंगे।