
काशीपुर। मोहर्रम और कावड़ मेला के दृष्टिगत कोतवाली परिसर में एक शांति, पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभ्रांत लोगों ने शिरकत की। यहां बता दे की आगामी बुधवार 17 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार है, इसी के साथ ही कावर मास का भी महीना चल रहा है इन दोनों त्योहारों को लेकर काशीपुर के कोतवाली परिसर में सीओ अनुष्का बडोला के नेतृत्व में एक शांति मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के कोतवाल आशुतोष सिंह समेत नगर क्षेत्र की समस्त चोकियो की पुलिस शांति मीटिंग में मौजूद रही । इस दौरान आए लोगों ने अपने-अपने विचार रखें। मिटिग के दौरान अंजुमन सिरते हुसैन मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष चौधरी इनआम हुसैन एडवोकेट ने बताया कि मोहर्रम का त्यौहार आगामी 17 जुलाई बुधवार को संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से मोहर्रम के ताजिए लेकर लोग आते हैं और नगर क्षेत्र से होते हुए कर्बला मैदान में जाकर ताजिए दफन किए जाते हैं।
उन्होंने इस दौरान पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नगर क्षेत्र में झूलते विद्युत तारों को ठीक कराया जाए , क्योंकि ताजिए लगभग 10 फीट की ऊंचाई के होते हैं इस समय बरसात का मौसम है अगर कोई ताजिया विद्युत तार से टच हो जाता है तो किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्होंने विद्युत विभाग और पुलिस से मांग की है कि नगर क्षेत्र में विद्युत के झूलते तारों को दुरुस्त कराया जाए । इस दौरान अन्य लोगों ने भी इसी मांग को दोहराया। कवर मास के त्यौहार को भी लोगों ने शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस से मांग की है।

More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया