प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट
काशीपुर /बाजपुर, 10 जुलाई। बाजपुर विधान सभा सीट से पूर्व प्रत्याशी एवम पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह से बाजपुर चीनी मिल के गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।इस अवसर पर राजेश कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है ।
इस शिविर में गोविंद गुप्ता ,केशव कुमार, हरेन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह, सतीश कुमार, नरेश सिंह, मौ उमर समशद,हैप्पी,नकुल कोछड़ ,कृष्णा सिंह, गुरुदेव सिंह आदि ने रक्तदान किया ।शिविर का संचालन अमित कुमार चौहान ने किया।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार