
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है, (बीजेपी) के उम्मीदवार के लिए वार्ड नम्बर,84 में जनता का वोट लेने के लिए प्रयास में जुट चुके हैं.बताते चले कि दिल्ली के करोलबाग के देव नगर वार्ड नंबर 84 से प्रत्याशी घनश्याम चेतीवाल के चुनाव मे प्रचार प्रसार करा,उत्तराखण्ड भाजपा युवा मोर्च के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश सिंह काम्बोज ने जनता से उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की, देवनगर के मुख्य बाजार मे जगह-जगह नुक्कड़ सभा व बाजारों में जाकर मतदाताओं से युवाओं से घनश्याम चेतीवाल के पक्ष मे वोट डालने की अपील की।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
अरशद मदनी के बयान पर राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच दिल्ली के तुषारकान्त हिन्दुस्थानी तीखा पलटवार,अरबी चश्मा और भारतीय ज़मीन: मदनी साहब, हिंसा के लिए ‘वजह’ कैसी?
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
लड़की बोली- एक घंटे के 1000 रुपए लगेंगे… पुलिस की टेंशन छोड़ो, हाइवे के किनारे चल रहा जिस्मफरोशी का गंदा खेल