April 19, 2025

उत्तराखंड के भाजपा युवाओं का दिल्ली में जलवा मांगे वोट

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है, (बीजेपी) के उम्मीदवार के लिए वार्ड नम्बर,84  में जनता का वोट लेने के लिए प्रयास में जुट चुके हैं.बताते चले कि  दिल्ली के करोलबाग के देव नगर वार्ड नंबर 84 से प्रत्याशी घनश्याम चेतीवाल के चुनाव मे प्रचार प्रसार करा,उत्तराखण्ड भाजपा युवा मोर्च के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश सिंह काम्बोज ने जनता से उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की, देवनगर के मुख्य बाजार मे जगह-जगह नुक्कड़ सभा व बाजारों में जाकर मतदाताओं से युवाओं से घनश्याम चेतीवाल के पक्ष मे वोट डालने की अपील की।