
आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर : पंजाब, कर्नाटक, मध्यप्रदेश राजस्थान, अमेठी, रायबरेली, चंडीगढ़ में आब्जर्वर के रूप में कार्यरत रही पीसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल को कांग्रेस हाईकमान ने हरिद्वार जनपद की मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान का दायित्व सौप कर पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने की जिम्मेदारी दी। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की संतुति पर पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल आगामी 10 जुलाई तक हरिद्वार जनपद की मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में प्रचार प्रसार को गति प्रदान करेंगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी पत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल को शीघ्र ही पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं से जनसंपर्क कर चुनावी रणनीति में भागीदारी करने का निर्देश किया गया है। मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह दिए गए दायित्व का पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से पालन करते हुए मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में अपनी सहभागिता कर पार्टी संगठन को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगी,जिससे पार्टी को विजय प्राप्त हो।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन