काशीपुर : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती को कांग्रेस हाईकमान ने मंगलोर विधानसभा उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप कर उनसे पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी । उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की संतुति पर पीसीसी सचिव जितेंद्र सरस्वती आगामी 10 जुलाई तक मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में प्रचार प्रसार को गति प्रदान करेंगे । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष (प्रशासन) मथुरादत्त जोशी की ओर से जारी पत्र में श्री सरस्वती को शीघ्र ही पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं से जनसंपर्क कर चुनावी रणनीति में भागीदारी करने का आवाहन किया गया है।मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेसी नेता सरस्वती ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह शीघ्र ही दिए गए दायित्व का पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से पालन करते हुए मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में अपनी सहभागिता करेंगे। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी श्री सरस्वती राजस्थान विधानसभा के चुनाव में एआईसीसी आब्जर्वर के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!