January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":5},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

जसपुर मे हद हो गई,टिकट लेने के चक्कर में अपने आकाओं की चौखट पर नाक रगड़ने से लेकर जूते उठाने तक चापलूसी

आरिफ खान की रिपोर्ट जसपुर

जसपुर।उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है,,तो दूसरी उत्तराखंड में सबसे ज्यादा जसपुर नगर पालिका क्षेत्र मे चुनावी माहौल दिखाई दे रहा है जहां कुछ प्रत्याशीयो ने अपने कार्यालय  खोल दिए हैं,तो वही विभिन्न राजनीतिक दलो के कुछ प्रत्यार्शी पार्टी हाई कमान के घर पर जाकर टिकट की मांग कर रहे हैं, एक ही पार्टी से तीन-तीन प्रत्याशी टिकट मांग रहे हैं,ऐसे में सवाल उठना भी लाजमी है कि जनता जनार्दन के लिए कौन काम कर रहा है,
टिकट लेने के चक्कर में अपने आकाओं की चौखट पर नाक रगड़ने से लेकर जूते उठाने तक चापलूसी हो रही है,लेकिन जनता से कोई सरोकार नहीं है
केवल चुनावों के समय पार्टी से टिकट लाकर चुनावों में जनता से लोभ लुभाव, लालच मीठी बातें,झूठे वादे, करने के अलावा,और कुछ नही होता है,

बसपा नेता वसीम सिद्दीकी जनता की समस्याओं के लिए एक्टिव मूड में

जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में चुनावों से पहले समाजसेवी बसपा नेता वसीम सिद्दीकी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शासन प्रशासन से लड़ते हैं, जनता की आवाज शासन प्रशासन से उठते हैं चाहे वह बाजार का मुद्दा हो या सभी वर्गो के मसले,मसाइल, परिवारिक फैसले जिस तरीके से जनता की समस्याओं को लेकर समाज सेवी व बसपा नेता वसीम सिद्दीकी दिन रात मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं,,ऐसा भी देखा गया है कि जनता उनके कार्यालय पर समस्याओं को लेकर आ रही है उनके घर से कोई मायूस नहीं जाता है,वसीम सिद्दीकी जनता के समाधान के लिए चाहे नगर पालिका हो या तहसील हो या एसडीएम कार्यालय या कोतवाली,सड़क से लेकर न्यायालय,गरीबों तथा समाज के कमजोर वर्गों के लिए निःशुल्क कानून सहायता की व्यवस्था करा रहे है, सभी जगह, जनता की समस्याओं के समाधान के लिए एक्टिव दिखाई देते हैं,

नेता जी देख रहे,मुंगेरीलाल के हसीन सपने

आखिर जो लोग जसपुर नगर पालिका चेयरमैन बनने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं,और जनता के मुद्दों से उन्हे कोई लेना देना नहीं है केवल और केवल पार्टी के लिए दरी बिछाओ झंडा उठाओ और अपने आकाओं की चापलूसी करके चुनाव जीतना उनका लक्ष्य है, ऐसे लोगों को पता होना चाहिए कि लोकतांत्रिक देश में सबसे बड़ी ताकत जनता होती है और जनता का साथ ही आपको जीत की कामयाबी तक पहुंचता है और जनता साथ नहीं हो तो बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को हर का मुंह देखना पड़ता है,2024 के लोकसभा के चुनाव में आप को दिख गया होगा, बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को जनता ने मुंह की खिला दी, जनता ने नेताओ को ऐसी मार दी कि राजनीतिक कैरियर चौपट कर दिया,जनता जनार्दन वो ताकत है जो नेताओ को अपनी पलकों पर बिठाकर जीत का सेहरा सिर पर पहनाती है,जनता ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी,और अटल बिहारी वाजपेयी,जैसे दिग्गज नेताओं को हराकर अपनी ताकत का एहसास कर चुकी है,नेताओं को सबक लेना चाहिए की जनता जनार्दन सर्वोपरि ह