January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, काशीपुर से मेयर पद के लिए सपा नेता हनीफ गाँधी ने की दावेदारी पेश

आरिफ खान की रिपोर्ट काशीपुर

काशीपुर:प्रदेश में निकाय चुनाव निकट हैं. ऐसे में सभी निकायों में मेयर पद के दावेदार अपने-अपने तरीके से अपनी दावेदारी पेश करने और जनता के बीच जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए सपा नेता और समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हनीफ गांधी ने सपा प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल व प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के समक्ष दावेदारी पेश की है.समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हनीफ गांधी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सपा पूरी तैयारी में है. सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. बस नगर निगम और नगर पालिकाओं के आरक्षण के मुद्दे पर निर्णय आना बाकी है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा भी मेयर पद के लिए दावेदारी की गई है और मैंने अपना पक्ष भी पार्टी के समक्ष रखा है.समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हनीफ गांधी ने कहा कि वह लंबे समय से पार्टी के लिए जी-जान से कार्य कर रहे हैं और वह पार्टी के साथ पूरी निष्ठा के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में उन्हें पूरा भरोसा है कि काशीपुर नगर निगम मेयर का टिकट पार्टी उन्हें ही देगी. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया,भारी मतों से जीतकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे