काशीपुर:(आरिफ खान की रिपोर्ट)नशे की बढ़ती लत चिंता का विषय बताओ जा रहा है इसलिए युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करने के लिए लक्ष्मीपुर पट्टी में सनराइज वॉलीबॉल क्लब काशीपुर द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई टीमों ने प्रतिभा किया आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया तथा विजेता टीम को पुरस्कृत किया साथ ही पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने युवाओं को यह संदेश दिया है कि जो लोग नशे की लत में पड़े हैं वह अपना परिवार बर्बाद कर रहे हैं कृपया नशा छोड़कर खेलों में अपना ध्यान लगाए ताकि हम आने वाली नस्लों को बर्बाद होने से रोक सके !पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में वह युवाओं का हर संभव सहयोग करने को तैयार है इस मौके पर काशीपुर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष वसीम अकरम, शाहनवाज शानु, हशमत सैफी, अकरम सैफी, सिराज खान, शादाब चौधरी, सरफराज, आस मोहम्मद आशु खान फहीम चौधरी, मोहम्मद सादिक. मोहोसिन अयान. फैजल. शानू सैफ अली. खत्री. मुन्ना. आदि खेलों में रुचि रखने वाले लोग उपस्थित रहे !
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!