काशीपुर : (आरिफ खान की रिपोर्ट) कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी चुनाव हारने के बाद प्रथम बार काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई समीक्षा बैठक में जमकर आरोप प्रत्यारोप के साथ कार्यकर्ताओं में जुतमपैर की नौबत आई । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कांग्रेस नवचेतना भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हार की समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा चुनाव में बस्तों के वितरण में लापरवाही, वार्ड कमेटियों का गठन न होना और बूथ स्तर पर संगठन का तैयार ना होने पर गहरा असंतोष और नाराजगी व्यक्त कर महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केवल कागजों पर लिखने से संगठन और पार्टी मजबूत नहीं होती, इसके लिए जरूरी है की धरातल पर काम किया जाए। केवल वर्ग विशेष की राजनीति कांग्रेस का इतिहास नहीं है, कांग्रेस को परंपरागत वोटो के साथ समाज के अन्य वर्गों को भी एकजुट करने की आवश्यकता है।
काशीपुर कांग्रेस संगठन में शीघ्र बदलाव के दिए संकेत,,
कांग्रेसी नेता सुभाष पाल ने महानगर अध्यक्ष पर उनको पोलिंग एजेंट ना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पोलिंग एजेंट बनने में उनके साथ भेदभाव किया गया, वहीं कांग्रेसी नेता जयसिंह गौतम ने बूथ कमेटियों का गठन न होने पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कांग्रेस कार्यकारिणी की एक भी बैठक नहीं हुई है, जो की अफसोस का विषय है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील गुड़िया ने ब्लॉक अध्यक्षों और मंडलप अध्यक्षों के क्रियाकलापों पर भी उंगली उठाते हुए कहा कि ब्लॉक कमेटीया पूरी तरह से निष्क्रिय हैं, वर्तमान ब्लाक अध्यक्षों के द्वारा लंबे समय से कोई सम्मेलन या बैठक नहीं की गई है, जिसका नतीजा चुनाव में हार के रूप में सामने आया। लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने एक 10 सदस्य समिति बनाकर एक सप्ताह के अन्दर वॉर्ड स्तर की रिपोर्ट उन्हें सीधे सौंपने के लिए कहा। लोकसभा चुनाव में हार के बाद कार्यकर्ताओं ने कहां की बाहरी लोगों के दखल से काशीपुर कांग्रेस निरंतर कमजोर और गुटबाजी का शिकार हो रही है,एयर कंडीशन ऑफिस में अपने चमचों के साथ बैठकर अपने आप को मेयर और विधायक का उम्मीदवार घोषित करने वाले तथाकथित लोगो को भी पार्टी हाईकमान को आड़े हाथों लेने चाहिए। जरूरी है कि पार्टी हाईकमान को भी काशीपुर के विषय में गंभीरता से सोचना चाहिए, काशीपुर में भी कांग्रेस का हाल, सपा बसपा और आम आदमी पार्टी की तरह ना हो जाए।, मीटिंग में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!