January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

इतिहास के पन्नों में इंदिरा का नाम हमेशा अमर रहेगा : बोले काँग्रेसी

काशीपुर:(आरिफ खान की रिपोर्ट) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की बात कही। स्थानीय नवचेतना कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील गुड़िया और प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि हम सबको इंदिरा जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए, वही प्रदेश सचिव अलका पाल, प्रदेश प्रवक्ता अल्पसंख्यक शेख अब्दुल अजीज कुरैशी ने इंदिरा गांधी को लोह महिला की संज्ञा देते हुए बैंकों के राष्ट्रीयकरण और बांग्लादेश के निर्माण में उनके योगदान को बताया । कांग्रेसी नेता प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने आतंकवाद से लड़ते हुए शहादत देने को उनका देश के प्रति समर्पण बताते हुए कहा कि इतिहास के पन्नों में उनका योगदान हमेशा याद रहेगा।इस अवसर पर काशीपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी एन.सी. सिंह “बाबा”, अरुण चौहान, सुभाष पाल, गौरव चौधरी, सारिम सैफी, हनीफ गुड्डू, बाबूराम शर्मा, मियां भारती, राजू छीना, रूद्र अरुण कुमार, महेंद्र बेदी, अब्दुल सलीम एड., अजीता शर्मा, ब्रह्मा पाल,आरिफ सैफी, इंदु मान आदि उपस्थित थे।