

काशीपुर: (आरिफ खान की रिपोर्ट)उत्तराखंड में होने वाले आगामी निकाय चुनाव में नगर निगम काशीपुर के वार्ड न.24 थाना साबिक से शहजाद अंसारी ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर अपनी दावेदारी पेश की है उन्होंने दावेदारी पत्र कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन को दिया,वार्ड नंबर 24 थाना साबिक से पार्षद प्रत्याशी के लिए शहजाद अंसारी ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर अपनी दावेदारी पेश की।तो वही विपक्षियों में खलबली मच गई है शहजाद अंसारी की दावेदारी से हड़कंप मच गया है क्योंकि शहजाद अंसारी काफी लंबे समय से समाज सेवा कर रहे थे और वार्ड की जनता के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते है,राशन कार्ड की समस्या हो या आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलो में बच्चों के एडमिशन से लेकर नगर निगम में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के फॉर्म भरने से लेकर विधवा पेंशन विकलांग पेंशन के फॉर्म आदि के फॉर्म भरने की समस्यो को तत्काल समाधान करते है,
बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता

उनकी दावेदारी से वार्ड की जनता में खुशी का माहौल है और वार्ड की जनता उन्हें अपना पार्षद बनना चाहती है उन्हे पार्टी के शीर्ष नेताओें से भी उम्मीद है की पार्टी उन पर अपना भरोसा जताएगी,शहजाद अंसारी का कहना है कि जनता की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन से आवाज उठाता रहता हूं बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता है,यदि हाई कमान ने मुझ पर विश्वास जताया तो मै कांग्रेस पार्टी और जनता की उम्मीद पर खरा उतरुगा,हाई कमान से अनुरोध है कि मुझे वार्ड न.24 से पार्षद प्रत्याशी बनाया जाए

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन