जसपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट) जहां एक तरफ भीषण गर्मी है तो वहीं दूसरी तरफ आज जसपुर एवं देहात की बिजली सुबह नो बजे से शाम पांच बजे तक गुल रहेगी। विभाग,ग्राम गढ़ीहुसैन बिजली घर से काशीपुर पक्का कोट तक बन रही लाइन पर काम जारी रखेगा। विभाग ने इस लाइन पर काम के लिए रोस्टर जारी किया है।,बता दें कि बीते दिनों काशीपुर निवासी मनोज कौशिक ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर जसपुर से काशीपुर पक्का कोट की लाइन को बनवाने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने लाइन को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये है। इस क्रम में विभाग ने काम शुरू कर दिया है। अभी काफी काम बाकी है। इसको देखते हुए विधुत विभाग आज यानि गुरूवार को सुबह नो बजे से शाम पांच बजे तक बत्ती बंद करेगा। ईई वीके सक्सेना ने बताया कि लाइन पर काम के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जेई अजहर अली ने बताया कि जसपुर समेत ग्रामीण क्षेत्र के सब स्टेशनों की भी बत्ती गुल रहेगी।
काम के चलते इन तिथियों को भी बंद हो सकती है बिजली
आज नगर एवं देहात की बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा 18,20,22,24,25 मई को भी बिजली की आपूर्ति हो सकती है। बिजली बंद होने का समय सुबह नो बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!