जसपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट)उत्तराखंड में निकाय चुनाव का माहौल है और पूरे उत्तराखंड में सबसे ज्यादा निकाय चुनाव की चर्चा जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में हो रही है जहां चुनाव लड़ने वालों की लंबी कतारें है। और इन प्रत्याशी की जनता में पकड़ जानने के लिए हमारे द्वारा हमारे फेसबुक पर उत्तराखंड की सच्चाई पर ओपिनियन पोल रखा गया था जिस में वसीम सिद्दीकी,मौ अनीस (रुबी) नौशाद सिद्दीकी, आबिद नूरी, हाजी जाहिद,हाजी राशिद,मौ आरिफ आदि लोग थे और जसपुर की जनता ने किसको पसंद किया और कौन कितने पानी में है आइए आपको समझते हैं
ओपिनियन पोल के नतीजो ने चौकाया
जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में नगर निकाय चुनावों को लेकर तमाम प्रत्याशी मैदान में है उन प्रत्याशियों की जमीनी हकीकत जानने के लिए उत्तराखंड की सच्चाई ने फेसबुक पेज पोल ऑप्शन लगाकर जनता से राय जानी थी,आज के इस युग मे दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक है,
फेसबुक ओपिनियन पोल की रिपोर्ट में खुलासा करते हुए,जसपुर की जनता ने रिजल्ट सामने रख दिये है,,नगर निकाय चुनाव या लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव फेसबुक ओपिनियन पोल इस तरह की पोस्ट के जरिए पिछले सालों से इस तरह की पोस्ट में तेजी से वृद्धि हुई है लोगों की भावनाये पता चलने मे आसानी हो जाती है, ताकि ओपिनियन पोल सामने आ जाते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका चेयरमैन पदो के दावेदारों की हमने उत्तराखंड की सच्चाई के फेसबुक पेज पर ओपिनियन पोल के रूप में ऑप्शन में प्रत्याशियों के फोटो नाम सहित लिखे थे और जनता की राय जानी थी, जनता ने किस तरह वोटिंग करी और उनकी वोटिंग की परसेंटेज के रिजल्ट जो आपके सामने आए हैं आपसे साझा कर रहे हैं हालांकि कोई भी व्यक्ति उत्तराखंड की सच्चाई के पेज पर जाकर वोटिंग को परसेंटेज को चेक कर सकता है बिल्कुल सच्चाई के साथ आप तक इस ओपिनियन पोल को हम पहुंच रहे हैं ताकि सच जनता तक पहुंच सके और जनता के दिलों में कौन कितना राज करता है जनता की उम्मीद पर कौन कितना खरा उतरेगा, जनता जसपुर नगर पालिका चेयरमैन का ताज किसे पहनाने जा रही है और जनता ने किसे सबसे ज्यादा वोटिंग की है उसका भी नाम का खुलासा हम करेंगे और आगे पढ़िए उत्तराखंड की सच्चाई में
आपको बता दें कि 20 घंटे पहले उत्तराखंड की सच्चाई द्वारा ओपिनियन पोल को लेकर नाम फोटो अपलोड किए गए थे नम्बर वार जनता ने अपने जवाब में वोटिंग करते हुए जसपुर नगर पालिका चेयरमैन के लिए प्रथम पसन्द के रूप में वसीम सिद्दीकी को 43% वोट किया है दूसरे नंबर पर मौ अनीस (रूबी)को 36% वोट किया है तीसरे नंबर पर नौशाद सिद्दीकी को 7% वोट किया है चौथे नंबर पर आबिद नूरी को 3% वोट किया है पांचवें नंबर पर हाजी जाहिद 3% वोट किया,छठे नंबर पर मोहम्मद आरिफ को 3% वोट किया है, सातवें नंबर पर हाजी राशिद को 2% वोट किया,अब वर्तमान समय 7:55 PM तक वोटिग रही है,,इस तरह जनता ने वोटिंग से एहसास कर दिया की जनता के दिलों में कौन राज करता है जी हां जिस तरीके से जनता ने बंपर वोटिंग वसीम सिद्दीकी को की है उससे साफ जाहिर है कि कहीं ना कहीं वसीम सिद्दीकी जनता के सुख-दुख में काम आते हैं और जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं और जनता ने भी वसीम सिद्दीकी को अपने प्यार से नवाजा है अपनी दुआओं से नवाजा है अब आने वाला वक्त ही बताया कि जिस तरीके से ओपिनियन पोल में जनता ने उन्हें अपने प्यार और दुआओं से नवाजा है क्या चुनावों में निर्वाचन वोटिंग कर नगर पालिका चेयरमैन का ताज पहनायेगी या नहीं
ये आने वाला वक्त ही बताएगा देखते रहिए उत्तराखंड की सच्चाई जसपुर से आरिफ खान की रिपोर्ट
More Stories
जसपुर: बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मौ कैफ के रोड शो का असर फीका, मुस्लिम वोटर दूर!
जसपुर पालिका चुनाव: निर्दलीय नौशाद सम्राट और कांग्रेस के जाकिर हुसैन की टक्कर, माहौल हुआ ‘चुनावी अखाड़ा’
जसपुर में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद साम्राट ने मचाया धमाल, चुनावी मैदान में विरोधियों के उड़े होश!