रुद्रपुर।निर्माण संस्थाओं की बैठक जिला कार्यालय सभागार में लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने पेयजल निगम खण्ड वर्ल्ड बैंक, पेयजल निगम खण्ड खेल विभाग, पेयजल निगम खण्ड निर्माण निगम, खण्ड अमृत योजना, खण्ड नमामि गंगे व जेजेएम योजना कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में गति लाकर कार्यों को पूर्ण करते हुए हस्तांतरित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा सभी कार्यदायी संस्था निर्माण कार्यों में श्रमिकों व उपकरणों में वृद्धि कर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं से साप्ताहिक कार्य प्रगति डाटा चार्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि माह जून से वर्षाकाल प्रारंम्भ हो जाता है यही दो माह है कार्यों में गति लाने के इसलिए मैनपावर व उपकरण बढ़ाकर कार्यों को पूर्ण कराने सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल खण्ड वर्ल्ड बैंक समीक्षा की। समीक्षा दौरान अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि वर्ल्ड बैंक खण्ड द्वारा जनपद में 03 पेयजल योजनाएं स्वीकृत है जिसमें से बंडिया पेयजल योजना पूर्ण हो चुकी है। पेयजल संयोजन देने का कार्य प्रगति पर है। पेयजल कनेक्शन 10986 के सापेक्ष 2477 कनेक्शन दिये गये है। जबकि उमरूखुर्द पेयजल योजना व महोलीया पेयजल योजना में 04-04 नलकूप व 02-02 टैंकों का कार्य अन्तिम दौर में है। पेयजल संयोजन कार्य भी उमरूखुर्द योजना मे 3900 के सापेक्ष 2800 पेयजल संयोजन कर दिये गये है जबकि महोलिया पेयजल योजना में 2669 के सापेक्ष 2400 पेयजल संयोजन किये गये है। दोनो योजना कार्य जून तक पूर्ण कर लिये जायेगें। जिलाधिकारी ने पेयजल संयोजन के साथ ही पुराने पेयजल संयोजनो को रेगुलर करते हुए मीटर लगाने के निर्देश भी दिये। साथ ही कहा कि पेयजल लाईन डालने हेतु सम्बधित उपजिलाधिकारी, पीडब्लूडी व नगर निगम निकाय के साथ बैठक कर सड़क खोदने की कार्यवाही करे तथा शीघ्र पेयजल लाईन डालकर ससमय सड़क मरम्मत कराना भी सुनिश्चित करें।
समीक्षा दौरान पेयजल निगम खण्ड खेल विभाग द्वारा अवगत कराया के खण्ड द्वारा रूद्रपुर स्टेडियम टैªक कार्य व फुटबाल ग्राउण्ड कार्य, खेमपुर में मल्टीपरपज हॉल, बैलोड्रम कार्य, चकरपुर में खेल स्टेडियम कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यों की प्रगति रिपार्ट डाटा तलब किया व कहा कि कार्यों का शीघ्र स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि निर्माण निगम द्वारा जनपद में 09 कार्य किये जा रहे है जिसमें मेडिकल कालेज रूद्रपुर, इएनसी काशीपुर कार्य, सिडकुल पंतनगर में हॉस्टिल निर्माण, प्लास्टिक पार्क सितारगंज, पोलिटेक्निक खटीमा में आईटी ब्लाक निर्माण, पीएम जन विकास योजना में 03 कार्य, वन स्टॉप सेन्टर की चहारदीवारी कार्य, सितारगंज जेल में आवासीय भवन निर्माण कार्य के साथ ही रूद्रपुर सर्किट हाउस की डीपीआर व डिजाइन स्वीकृति हेतु भेजा गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये की सभी निर्माण कार्यों मे मानव शक्ति के साथ ही उपकरण बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाये साथ ही कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये ताकि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जा सके व मुख्य विकास अधिकारी को कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिये।
समीक्षा दौरान पेयजल निगम अमृत योजना खण्ड के अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि अमृत योजना के अन्तर्गत जनपद में 06 योजनाओं में से 05 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ण योजनाओं को सम्बंधित विभाग को हस्तांतरित कराने के निर्देश दिये। अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि एसटीपी काशीपुर का सिविल कार्य पूर्ण हो गया है। मैकेनिकल कार्य किया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र मैकेनिकल कार्य प्रारंम्भ करने के निर्देश दिये साथ ही पेयजल योजनाओं के संयोजन रेगुलाईज करने व मीटर लगाने का कार्य भी कराने के निर्देश दिये। अभियन्ता ने बताया कि अमृत योजना द्वितीय में शक्तिगढ़ पेयजल योजना व नानकमत्ता पेयजल योजना स्वीकृत है। शक्तिगढ पेयजल योजना कार्य 65 प्रतिशत कर लिया गया है। जबकि नानकमत्ता पेयजल योजना का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु डीपीआर भेजी गयी है। एसबीएम द्वितीय में महुवाडावरा पेयजल योजना का 48 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कार्य योजनाओं का टाईमलाईन चार्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नमामि गंगे व जेजेएम कार्यों की लम्बित पम्पिंग योजनाओं के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। उन्होंने कहा कार्यों में शिथिलता कतई बर्दाश्त नही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, परियोजना निदेशक अजय सिंह, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल मृदुला सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीएन चौधरी, जल संस्थान रूद्रपुर तरूण शर्मा, खटीमा अजय कुमार, काशीपुर नरेन्द्र रैखाड़ी, सहायक अभियन्ता एलएम पाण्डे, कमल किशोर सहित पेयजल महकमे के अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
काशीपुर में दावेदारों की भीड़ में कांग्रेस की नैया फंसी?
निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा से मिली अलका पाल
“गौ तस्करों की खैर नहीं!