काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम और बिक्री पर कार्यवाही करते हुए,चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा ग्राम रमपुरा में अवैध शराब की कशीदगी कर रहे अभियुक्त राजवीर पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम रमपुरा थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को क्रमशः 01 रबड़ की ट्यूब में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और एक नीले रंग के जरी केन में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण 02 लोहे के ड्रम ,02 प्लास्टिक पाइप ,02एल्यूमीनियम पाइप ,02 मिट्टी की हांडी 02 प्लास्टिक के डिब्बे 01 अदद VIVO मोबाइल सहित अंतर्गत धारा 60(2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है मौके से सह अभियुक्त अर्जुन पुत्र हरजिंदर निवासी ग्राम रमपुरा थाना काशीपुर भाग गया व 7000 लीटर लहन नष्ट किया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है व अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी