जसपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)बिजली लाइनों पर काम के चलते आज 3 घंटे बिजली बंद रहेगी बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता वीके सक्सेना ने बताया कि पिटकुल के गढ़ी हुसैन सब स्टेशन के जसपुर, गढ़ी नेगी, सहोता इंडस्ट्री में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि इसी सब स्टेशन के फीडर महुआडाबरा, सरवरर्खेड़ा, इंडस्ट्रियल एरिया, पतरामपुर में सुबह 9 से 11 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
More Stories
जसपुर: बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मौ कैफ के रोड शो का असर फीका, मुस्लिम वोटर दूर!
जसपुर पालिका चुनाव: निर्दलीय नौशाद सम्राट और कांग्रेस के जाकिर हुसैन की टक्कर, माहौल हुआ ‘चुनावी अखाड़ा’
जसपुर में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद साम्राट ने मचाया धमाल, चुनावी मैदान में विरोधियों के उड़े होश!