January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काम की बात:जसपुर मैं आज बंद रहेगी 3 घंटे बिजली


जसपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)बिजली लाइनों पर काम के चलते आज 3 घंटे बिजली बंद रहेगी बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता वीके सक्सेना ने बताया कि पिटकुल के गढ़ी हुसैन सब स्टेशन के जसपुर, गढ़ी नेगी, सहोता इंडस्ट्री में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि इसी सब स्टेशन के फीडर महुआडाबरा, सरवरर्खेड़ा, इंडस्ट्रियल एरिया, पतरामपुर में सुबह 9 से 11 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।