January 11, 2026

उत्तर प्रदेश के भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश का जसपुर के लोगों से था गहरा जुड़ाव

विधायक आदेश चौहान के साथ आखिरी समय में पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश

जसपुर से 6 किलोमीटर दूरी पर लगता है कुंवर सर्वेश का लोक सभा क्षेत्र है,,

जसपुर के लोग भी उनको देते थे पूरा सम्मान,

जसपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)मुरादाबाद लोकसभा भाजपा सांसद प्रत्याशी कुंवर सर्वेश के निधन से उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में शोक लहर है और उनके चाहने वालों का उनके निवास स्थान पर हज्जूम लगा हुआ है, उनके अंतिम संस्कार में भारी संख्या में काफी भीड़ दिखाई थी

पांच बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं सर्वेश

जसपुर विधायक समेत कई लोगों ने जताया शोक


जसपुर। भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद सर्वेश सिंह का जसपुर के लोगों से गहरा नाता था। उनकी मौत पर विधायक समेत कई लोगों ने शोक जताया है। वह उनके अंतिम संस्कार में भी ठाकुरद्वारा के ग्राम रतुपुरा पहुंचे। बता दें कि लंबी बीमारी के चलते कुंवर सर्वेश की दिल्ली के एम्स मे मौत हो गई थी। कुंवर सर्वेश की लोकसभा का क्षेत्र जसपुर से छह किमी पर लगता था। इसके चलते जसपुर क्षेत्र के लोगों से उनका दिल का रिश्ता था। जसपुर के लोग उनको चुनाव लड़ाने भी जाते थे। कुंवर सर्वेश जसपुर के लोगों के सुख एवं दुख में साथ रहते। उनकी मौत पर विधायक आदेश चौहान,पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल, तेजपाल सिंह,राजकुमार सिंह,सनी पधान,खड़क सिंह, कमल चौहान,राहुल बंटी, सर्वेश, हिमांशू, तरूण गहलोत,आबिद नूरी, मौ अनीस रूबी, वसीम सिददीकी, नौशाद सम्राट,नाजिम मेंबर आदि ने शोक जताया है।

You may have missed