काशीपुर : (आरिफ खान की रिपोर्ट)इंडिया गठबंधन के कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में मोहल्ला सिंघन काजीबाग में पार्षद शाह आलम ने जनसंपर्क किया शाह आलम ने कहा कि कांग्रेस को मिल रहे भारी जन समर्थन से भाजपा मे बौखलाहट पैदा हो गई है, कांग्रेस की 25 जनकल्याणकारी गारंटीयों का भाजपा जवाब देने की स्थिति में नहीं है। कांग्रेस उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों को जीतने जा रही है।
आपको बताते चलें कि पार्षद शाह आलम ने मौहल्ला सिंघान काजीबाग में कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में दो बार नुक्कड़ सभा कर चुके हैं जिसमें एक बार खुद सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी मौजूद रहे इसमें भारी संख्या में भीड़ दिखाई दी थी।उसके बाद दूसरी नुक्कड़ सभा में भी जनसलब रहा युवाओं में पकड़ रखने वाले शाह आलम युवा दिलों की धड़कन है, उन्हें युवा हृदय सम्राट के नाम से भी जाना जाता है, जनता में काफी पकड़ है मोहल्ला सिंघान काजीबाग मे मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य समाज में भी अपनी खास पकड़ रखते हैं कांग्रेस पार्टी उनके वार्ड में उनके सहारे वोटों में सेंध लगा रही है और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में वोट मांग रही हैं
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!