
काशीपुर : वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की सदस्य अलका पाल ने कहा कि बहन अंकिता भंडारी के हत्यारो को बचाने और वीआईपी आरोपियों का नाम दबाने वाली पार्टी आज महिलाओं की सुरक्षा और विकास की बात कर रही है। अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के सपने को तोड़ने वाली भाजपा रोजगार दिलाने का दावा कर रही है। भाजपा का संकल्प पत्र एक चुनावी जुमले के सिवा कुछ भी नहीं है। पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने भाजपा सरकार को कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के जनसंपर्क के समय आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य और देश में पेपर लीक भर्ती घोटाला पूरे देश को पता है, जुमले की सरकार किसानों की एमएसपी कभी लागू नहीं करेगी, चुनावी बांड के खुलासे से भाजपा की कथनी और करनी की पोल खुल रही है। पूरे प्रदेश में आज विकास कार्य ठप है, और जनता के धन की बंदरबाठ करने पर भारतीय जनता पार्टी लगी है। 19 अप्रैल को उत्तराखंड की जनता पांचो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को जिताकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन