काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट)नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट में कांग्रेस में गुटबाजी दिखाई दे रही है चिंतित वरिष्ठ कांग्रेस नेता राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नेताओं से एकजुट होने एक दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक झगड़ों से बचने को लेकर लोकसभा सीट पर जीतने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र का संदेश सभी घरों तक पहुंचाने का प्रयास करें,,लोगों को जागरूक करें, उसके बावजूद भी कांग्रेसी एक नहीं होते दिखाई दे रही हैं,
अगर बात करी जाये काशीपुर विधानसभा की तो काफी युवा कांग्रेस के नेता वरिष्ठ कांग्रेसी कांग्रेस के कार्यालय तक मे भी नहीं दिखाई दे रहे हैं ना ही जनसभाओं में ना ही नुक्कड़ सभा में ना ही कांग्रेस का प्रचार प्रचार कर रहे हैं उसके बावजूद भी उनके खिलाफ पार्टी कोई भी एक्शन नहीं ले रही है जबकि रुद्रपुर में पार्टी विरोधी कार्य करने पर 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से कुछ लोगों को निष्कासित कर दिया गया है मगर काशीपुर काँग्रेस सिर्फ हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देख रही है
अब आपका ध्यान दिलाना चाहेंगे पिछली लोकसभा चुनाव में किस तरीके के परिणाम रहे थे उसके बावजूद भी कांग्रेस उससे सबक नहीं ले पा रही है पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत थे और भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट थे जो वर्तमान में भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं बड़ा जबरदस्त मुकाबला था भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 3.39.096 वोटों से हराया था
वही भगत सिंह कोश्यारी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता केसी बाबा को 2.84.717 वोटो के भारी अंतर से हराया था
जिसमें जसपुर की विधानसभा से भी और काशीपुर की विधानसभा से भी कांग्रेस को करारी हार मिली थी उसके बावजूद भी कांग्रेस सबक नहीं ले रही है और वही पुरानी रणनीतियों पर काम कर रही है जिसका नतीजा गंभीर आएगा और खामियाजा पार्टी को भुगतान पड़ेगा
काँग्रेस सिर्फ मुस्लिम वोटो सहारे चुनाव जितने की आस लगाई बैठी है
पिछले दिनों की बात की जाए तो नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने काशीपुर विधानसभा में रोड शो किया था जिसमें मात्रा 100 से कम लोग दिखाई दिए जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि कुछ कांग्रेसियों ने रमजान का हवाला देते हुए बात काट दी, मगर ऐसे में सवाल उठता है कि रमजान के बाद भी रोड शो किया जा सकता था सवाल यह भी उठ रहा है क्या मुस्लिम मतदाताओं के सहारे ही रोड शो करा जाता और शक्ति प्रदर्शन कांग्रेस का कहलाता, कांग्रेस के प्रत्याशी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं,जो शहर मे चर्चा का विषय बने हुए है,
अब बात करते हैं काशीपुर विधानसभा में जनसभाओं की नुक्कड़ सभाओ की और प्रचार प्रसार की नुक्कड़ सभा में केवल मात्र चन्द लोग दिखाई दे रहे हैं और जनसभाओं में अभी कोई ऐसी भीड़ नहीं दिखाई दे रही है और गली मोहल्ले में जो टीम घूम रही है उसमें चन्द लोग ही नसीब हो पाये, वा री काशीपुर कांग्रेस तेरा जवाब नहीं
अगर बात करी जाए काँग्रेस के डोर टू डोर प्रचार प्रसार की तो केवल मुंह दिखाने को कांग्रेसी आ रहे हैं क्योंकि कुछ लोगों को तो नगर निगम चुनाव मे पार्षद का टिकट चाहिए,, इसलिए दिखावा करना भी लाजमी है कुछ तस्वीरें आपके साथ साझा कर रहे हैं आपको असलियत खुद दिख जाएगी कौन कितने पानी में है यह पब्लिक है सब जानती है अब आने वाला समय ही बताएगा परिणाम कैसे होंगे, जो सच्चाई थी वह हमने जनता के सामने लाकर रख दी
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!