रुद्रपुर।पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदों को थाना स्तर पर ANTE(एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे,
जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रम्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। नशे के विरुद्ध चलाए गए इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष केलाखेड़ा के निकट पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चैकिंग के दौरान करबला मोड़ केलाखेड़ा के पास से अभि अमित नागपल पुत्र केवल कृष्ण निवासी वार्ड नम्बर 09 पंजाबी कॉलोनी गदरपुर को मय मो० सा० के 2 किग्रा 78 ग्राम चरस व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया अभि० अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसने पूछताछ मे विगत काफी समय से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चरस बेचने की बात कबूली है। बरामदगी के आधार पर थाना केलाखेड़ा में अभियुक्त के विरुद्ध FIR NO-161/2022 U/S 8/20/60NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
- अमित नागपल पुत्र केवल कृष्ण निवासी वार्ड नम्बर 09 पंजाबी कॉलोनी गदरपुर उम्र 40 वर्ष
बरामदगी मालः
1.2 किग्रा 78 ग्राम चरस
2- एक अदद मोटर साइकिल
3- एक अदद एंड्रोईड फोन
पुलिस टीम : - श्री भूपेन्द्र भंडारी क्षेत्राधिकारी बाजपुर महोदय
2- श्री ललित मोहन रावल थानाध्यक्ष केलाखेड़ा - उ०नि० नरेन्द्र अधिकारी
4- उ०नि० जितेन्द्र सिंह - कानि० इरशाद उल्ला
- कानि० दीपक कुमार
काशीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी
दूसरे मामले के तहत काशीपुर में पुलिस ने 11.55 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी उधमसिंह नगर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह द्वारा सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमे पुलिस तथा एसओजी टीम को सम्मिलित किया गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम शाकिर पुत्र नवी हुसैन निवासी मोहल्ला अल्ली खा थाना काशीपुर तथा अनीश पुत्र रफीक अहमद निवासी मोहल्ला अल्ली खां थाना काशीपुर बताया। सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने पूरे मामले का काशीपुर कोतवाली में आज खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 11.55 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए आंकी गई है पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज जोशी, कंचन पलोडिया, अशोक काण्डपाल, कॉस्टेबल दीपक कठैत, मनोहर लाल, सुरेन्द्र सिंह और विनय कुमार शामिल रहे।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”