January 11, 2026

महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने प्रकाश जोशी के समर्थन में दिखाया दमखम

काशीपुर : नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन महानगर महिला कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी के द्वारा में वार्ड गिरीताल कॉलोनी, जसपुर खुर्द और एसडीएम कोर्ट रोड में घर-घर जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की। जनसंपर्क में पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने भाजपा का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई चरम पर है और महिलाओं का महिलाओं का शोषण का ग्राफ बड़ा है। जनसंपर्क में पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल, महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह, कुमकुम सक्सेना , अजीता शर्मा, डॉ. शुभ्रा शर्मा,रुचिका अरोरा, चंचल शर्मा, आशा शर्मा, रंजना गुप्ता, राहुल रमनदीप, मनीष शर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षित शर्मा, अंकित कटियार, सुनील शर्मा आदि बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस और युवा कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जिताने की अपील की ।

You may have missed