काशीपुर।कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने शनिवार को अपना चुनावी प्रचार प्रसार तेज कर दिया है उन्होंने काशीपुर जसपुर में रोड शो किया क्षेत्र मे अलग-अलग बैठक की।इसके बाद वह चुनावी कार्यालय पर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संग संवाद कर उनमें जोश का संचार किया और कांग्रेस के घोषणा पत्र को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया
इसके बाद क्षेत्र में सभा कर स्थानीय लोगों से चुनावी चर्चा की और कांग्रेस की जनकल्याणकारी न्याय योजनाओं की जानकारी साझा की। शाम के समय उन्होंने काजीबाग में जनसभा और नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाया कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने भाजपा प्रत्याशी की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी हर के डर से भयभीत है और जनता से माफी मांगते हुए पीएम मोदी के नाम पर वोट देने की अपील कर रहे हैं प्रकाश जोशी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने अगर विकास कार्य किए हैं तो वह उन विकास कार्यों के नाम पर जनता से वोट मांगे ना की माफी।
शोभित गुड़िया ने काशीपुरवासियो से विकास के नाम पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की
वही भारतीय युवा कांग्रेस (आउटरीच सेल) के राष्ट्रीय समन्वयक शोभित गुड़िया ने कहा कि कांग्रेस विकास करना जानती है, काशीपुर में सबसे ज्यादा विकास कांग्रेस ने किया है नारायण दत्त तिवारी ने काशीपुर में राजकीय पॉलिटेक्निक,राजकीय स्टेडियम राजकीय आईटीआई,राजकीय महाविद्यालय,बड़ी रेलवे लाइन, महुआखेड़ा गंज में सिडकुल,आईआईएम काशीपुर के विकास के लिए कांग्रेस ने अनेक काम किए हैं, शोभित गुड़िया ने कहा कि काशीपुर का विकास रुक गया है सड़कों की खस्ता हालत जल भराव की समस्या,लचर यातायात व्यवस्था, बेरोजगारी,लचर कानून व्यवस्था ऐसी तमाम समस्याओं से काशीपुर विकास से वर्षों पीछे हो चुका है, शोभित गुड़िया ने काशीपुरवासियो से विकास के नाम पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!