

देहरादून में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जाकर आशीष अरोरा बॉबी ने भाजपा की सदस्यता ली आपको बता दें कि लगातार कांग्रेस के दिक्कत नेता भाजपा में शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं लोकसभा चुनाव के बिल्कुल बजाने के बाद लगातार जिस तरीके से कांग्रेस खेमे में से लगातार दिग्गज नेता व कार्यकर्ता पार्टी से टूट कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं उसे भाजपा मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है देहरादून भाजपा कार्यालय में उत्तराखंड राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने आशीष अरोड़ा बॉबी को भाजपा ज्वाइन कराई इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और भाजपा दिक्कत नेता मौजूद रहे,आशीष अरोरा बॉबी के भाजपा में जाने से कांग्रेस को काफी नुकसान हो सकता है आशीष अरोरा एक प्रतिष्ठ व्यापारी भी हैं


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!