November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

रोजेदारों ने मांगी देश की खुशहाली अमन चैन की दुआ

काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)महुआखेड़ा गंज स्थित बंधन पैलेस में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हफीजुर्रहमान अन्सारी व युवा भाजपा नेता हबीबुर्रहमान बबलू द्वारा रोजा इफ्तार का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) मजहर नईम नवाब व बाजपुर से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी विधायक राजेश कुमार व अन्य सम्मानित लोगों ने शिरकत की,,वक्ताओ ने कहा कि रहमतों व बरकतों से भरपूर रमजान का पाक महीना है

बाजपुर से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी विधायक राजेश कुमार ने कहा कि रोजा इफ्तार आयोजन से आपसी भाईचारा और मोहब्बत बढ़ती है ईश्वर को भाईचारा बहुत पसंद है

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हफीजुर्रहमान अन्सारी ने कहा कि जितना सवाब (पूर्ण) रोजा रखने से होता है उतना ही सवाब (पूर्ण) रोजा इफ्तार करने से भी मिलता है किसी रोजदार को पेट भरकर खाना खिलाना जन्नत में दाखिल होने का जरिया होता है मुसलमान रोजा नहीं रखता है तो उसके लिए जन्नत का रास्ता बंद कर दिया जाता है इसलिए मुसलमान को रोजा रखना चाहिए ताकि वह जन्नत के हकदार बने

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने रमजान की अहमियत बताते हुए कहा कि रमजान का महीना सब महीनों से अफजल माना जाता है इस महीने में सुबह से पूरा दिन भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करनी होती है और शाम को अफतारी की जाती है रमजान के महीने में 30 दिन रोज रखना और सदका खैरात करना पांच वक्त की नमाज पढ़ना और जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा करना और किसी के खिलाफ कोई भेदभाव ना रखना ये सब नेकी का काम है। इस महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और दोज़ख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं और दिल से की हुई हर एक दुआ क़बूल होती है। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम की, हिदुस्तान की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए दुआ की, देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी गई। उत्तराखंड की सच्चाई के लिए काशीपुर से आरिफ खान की रिपोर्ट