

काशीपुर,(आरिफ खान की रिपोर्ट)नैनीताल- उधम सिंह नगर लोक सभा सीट के क्षेत्र के जसपुर विधानसभा क्षेत्र में वाल्मीकि कालोनी मे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में वाल्मीकि कालोनी में उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य कुंवर हर्ष रत्नाकर ने एक मीटिंग की इसमें भाजपा सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में आने वाली 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की,वही दूसरी और प्रचार प्रसार करते हुए,,
काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक प्रभु विहार कॉलोनी में कुंवर हर्ष रत्नाकर ने जनसंपर्क किया सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए घर-घर जाकर वोटो की अपील की, उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य कुंवर हर्ष रत्नाकर ने सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश महिला सशक्तीकरण एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है।
बीते 10 सालों में जनता की अपेक्षा पर भाजपा सरकार खरी उतरी है। नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, समान नागरिक संहिता सहित अन्य कई जनउपयोगी कानून सहित सड़क, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, रोजगार तमाम क्षेत्र में केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने चौमुखी विकास किया है।



संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन