काशीपुर : Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद न्याय गारंटी के साथ करेगी। काशीपुर महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की गारंटी को लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर जीत के लिए कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह के साथ काम करना होगा।इन गारंटी को लेकर मतदाताओं के बीच जाएंगे।
सरकारों के जनविरोधी कार्यों से जनता में असंतोष:मुशर्रफ हुसैन
काशीपुर महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि लोकसभा नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य करेंगे। केंद्र व राज्य की सरकारों के जनविरोधी कार्यों से जनता में असंतोष है।
नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा काँग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के नामांकन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पहुंचने की मुशर्रफ हुसैन ने की अपील
लोकसभा 2024 को लेकर नैनीताल उधम सिंह नगर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए दमखम भरने के लिए काशीपुर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने भी कार्यकर्ताओं से पुरजोर अपील की है उन्होंने कहा कि 27 मार्च सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी रुद्रपुर में जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन करेंगे वहां ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाएं और चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हो जाए,
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!