काशीपुर।सैनिक कॉलोनी में 2nd MR.गढ़वाल उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून, कोटद्घार,हरिद्वार,रुड़की मुजफ्फरनगर और समेत कई स्थानों के युवकों ने बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया
सैनिक कालोनी में रविवार रात को गढ़वाल कप बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप की ओर से आयोजन किया गया। इस बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया। कई घंटे तक लगातार चली बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रथम पुरस्कार मौ राशीद ने जीता जबकि जूनियर खिताब मसल्स मैन का खिताब मौ असद के नाम दर्ज हुआ। ओवर ऑल चैंपियनशिप फाइनल राउड में महिला खिलाड़ी नीतू ने अहम पुरस्कार बॉडी बिल्डिंग मशीन को जीतकर खिताब हासिल किया,ऑल ऑवर चैंपियन को ₹15000 पन्द्रह हजार नगद पुरस्कार दिया गया और महिला खिलाड़ी नीतू को जिम मशीन और 7100 सात हजार सौ रुपये,नगद पुरस्कार दिया गया
सभी विजेताओं को आए हुए अतिथियों द्वारा मेडल ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।चैंपियनशिप का डिसीजन जज के रूप मे राकेश थापा अतुल चौहान ने लिया
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मानसिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सल्ट के जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह, विशिष्ट अतिथि काशीपुर कांग्रेस के महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन,ललित रावत प्रदेश सचिव कर्मचारी कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कमेटी,महिला काँग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल,वरिष्ठ पत्रकार आरिफ खान,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौ हनीफ गुड्डू रहे,अतिथियों का फूल मालाये डालकर स्वागत किया,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान अलका पाल को पर्यवेक्षक बनाया
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
घर को शातिर चोरो ने निशाना बनाया और लाखो के जेवरात व लाखो की नगदी लेकर फरार