जसपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं एक मामला फिर जसपुर में सामने आया है जिसमें देखा गया कि विजिलेस टीम ने आवाज विकास परिषद जसपुर के कर्मचारी को ₹10000 (दस हजार) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है बताते चलें कि काशीपुर में पिछले दिनों तहसील से पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था विजिलेंस की कार्रवाई से पटवारीयो ने भी सवाल खड़े किए थे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था, तो वही इसको लेकर जसपुर के विधायक ने भी पटवारीयो की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए थे विजिलेंस की टीम के लगातार तबातोड़ कार्यवाहीयो से जनपद मे हड़कंप मचा हुआ है
शिकायतकर्ता ने पुलिस की अधीसतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी के कार्यालय में शिकायत पत्र दिया था कि उसके द्वारा अपने छोटे भाई से आवास विकास रूद्रपुर स्थित भूखंड क्रय किया गया था जिसके नामांतरण अपने कराने के लिए दिनांक 23.1.2024 को आवास विकास परिषद जसपुर के कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्ति के बाद कार्यालय द्वारा बनाये गये उसके नामांतरण प्रमाण पत्र की केवल प्राप्ति करने के नाम पर ₹10000 की मांग की गई थी जिसकी शिकायतकर्ता ने रिश्वत नहीं देना चाहता था तथा भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था
उक्त शिकायत पत्र सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी द्वारा जांच करते हुए तत्काल टीम का गठन किया गया टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आज आरोपी से मुकेश कुमार सफाई कर्मचारी(संविदा)संपत्ति प्रबंध कार्यालय आवास विकास परिषद जसपुर उधम सिंह नगर को शिकायतकर्ता से ₹10000 (दस हजार) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उक्त कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त से पूछता जारी है उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आग्रिम अनुसधान किया जाएगा
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!