January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

Aziz Qureshi Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी का निधन,

MP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन हो गया है. वे कई दिनों से बीमार थे. उन्होंने अपोलो भोपाल मे अंतिम सांस ली. इसकी सूचना समाजवादी पार्टी के नेता अमीक जमई ने दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि 1 मार्च को अजीज कुरैशी का निधन हो गया. 10 :30 बजे सुबह अपोलो भोपाल में उन्होंने आखिरी सांस ली. भोपाल मे आज शाम 8:30 बजे उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

अजीज कुरैशी का जन्म 24 अप्रैल 1940 को भोपाल में हुआ था. अजीज कुरैशी एमपी के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके थे. इसके अलावा सतना से सांसद भी रहे. वे 2012 से 2015 तक उत्तराखंड के राज्यपाल थे. इसके अलावा उन्हें एक महीने के लिए उत्तर प्रदेश का राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) भी नियुक्त किया गया था. उन्होंने जनवरी से मार्च 2015 तक मिजोरम के 15वें राज्यपाल के रूप में कार्य किया था. राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद, उन्हें 24 जनवरी 2020 को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एमपी उर्दू अकादमी का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था.

अखिलेश यादव ने जताया दुख

यूपी के पूर्व राज्यपाल के निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “देश के वरिष्ठ राजनेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल जनाब अजीज कुरैशी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद. उनकी आत्मा को शांति दें भगवान. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि!”