
काशीपुर।काँग्रेस पार्टी की ओर से बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस को काशीपुर महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में एनडी तिवारी,एससी गुडिया काँग्रेस नवचेतना भवन में मनाया गया। उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
काशीपुर महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि डा. आंबेडकर ने गरीब, मजदूर, दलित, शोषित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष किया। उनके संघर्षों का परिणाम है कि देश के प्रत्येक नागरिक को वोट का अधिकार मिला
मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संविधान की रक्षा हम प्राणों की आहुति देकर करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल रमनदीप, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष लवदीप सिंह, मोहम्मद आरिफ सैफी,मंसूर अली मंसूरी, हनीफ अंसारी उर्फ गुड्डू, शहजाद अंसारी डॉक्टर,एस.एम नासिर,अरुण चौहान प्रदेश सचिव,ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना, समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे
More Stories
पुलिस आईजी रिधिम अग्रवाल – एक नाम, जो नशे के खिलाफ बन रही है उम्मीद की मिसाल!
बीएलओ की लापरवाही से जनता बेहाल, तहसील प्रशासन मौन! कब होगी कार्यवाई
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ