January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काशीपुर में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का फूल मालाये डालकर जोरदार किया स्वागत

काशीपुर महानगर जिला अध्यक्ष मुर्शरफ हुसैन के नेतृत्व में मण्डी गेस्ट हाऊस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का फूल मालाये डालकर जोरदार स्वागत किया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया वही प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस वार्ता में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह राज्य व केंद्र में फेल हो चुकी है जनता मुंहतोड़ जवाब देगी,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल हवा-हवाई बातें कर रही है, मजदूर धीरे-धीरे मौत के साये मे जी रहे है,

उन्होंने कहा कि सरकार ठेका कंपनी के खिलाफ जांच करने से बच रही है.,सरकार बोल रही है झूठ- करन माहरा उत्तरकाशी टनल हादसे पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने राज्य और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लगातार लोगों से झूठ बोलती आ रही है.उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बागेश्वर में नाबालिग से हुए दुष्कर्म में सरकार पर साधा निशाना,

प्रदेश सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो रही है। पूरे प्रदेश में निरंकुशता बढ़ रही है। भाजपा के नेता दुष्कर्म जैसे मामलों में गिरफ्तार हो रहे हैं इनका नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केवल दिखावा है, कांग्रेस पार्टी जमीन स्तर से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रही है बूथ लेवल मंडलम् अध्यक्षो की भी नियुक्ति कर रही है पार्टी को मजबूत किया जा रहा है 2024 लोकसभा चुनाव मे हम उत्तराखंड की पांचो सीटे जीतेंगे
महानगर जिला अध्यक्ष मुर्शरफ हुसैन मुक्ता सिंह, अर्पित मल्होत्रा,एनसी सिंह बाबा, मनोज जोशी, अरुण चौहान, उमेश जोशी एड., इंदूमान,रोशनी बेगम, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी प्रभात साहनी, राहुल रमनदीप कंबोज, लवदीप सिंह, वसीम अकरम, प्रदीप जोशी, हरीश कुमार सिंह एड., राजू छीना,मंसूर अली मंसूरी, इलियास माहिगीर, हनीफ अन्सारी गुड्डू,शाहजाद अन्सारी,नौशाद पार्षद, आदि मौजूद रहे।