काशीपुर।एनएसयूआई ने अपना विस्तार करते हुए विधानसभा कोषाध्यक्ष पद पर सुहैल मलिक को जिम्मेदारी सौंपी है
आज काशीपुर नवचेतना भवन ( कांग्रेस कार्यालय )में आयोजित प्रोग्राम के दौरान कांग्रेस पार्टी के काशीपुर महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, NSUI के जिला अध्यक्ष लवदीप सिंह, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल रमनदीप कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा सुहैल मलिक को एनएसयूआई का विधानसभा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है
कोषाध्यक्ष सुहैल मलिक का कहना है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है और में हमेशा पार्टी की उम्मीद पर खड़ा उतारूंगा, पार्टी की रीती नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करूंगा,सुहैल मलिक को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं बधाई दी हैं
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!