
सर्व सहमति से वार्ड नंबर 30 का काँग्रेस अध्यक्ष बृजेश कादिर को चुना गया
काशीपुर।जहां एक तरफ सभी राजनीतिक दल अपने-अपने संगठनों को चुनावो से पहले मजबूत करने की कवायत तेज कर रहे हैं, तो ऐसे में कांग्रेस भी पीछे नहीं रहना चाहती है, कांग्रेस को दिन प्रतिदिन काशीपुर विधानसभा में जनता के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा रीती नीतियों से अवगत करा रहे हैं तो वहीं काशीपुर कांग्रेस कमेटी के महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन कांग्रेस का कुनबा बढ़ा रहे है,
बताते चले कि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशानुसार काशीपुर महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में वार्ड नंबर 30 पक्का कोट कानून गोयान में बृजेश कादिर के निवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसका संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनीफ अन्सारी गुड्डू ने किया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता छोना भाई ने की, जिसमे वार्ड कमेटी का गठन को लेकर विचार किया गया सर्व सहमति से वार्ड नंबर 30 का काँग्रेस अध्यक्ष बृजेश कादिर को चुना गया तथा 10 दिन के भीतर वार्ड की पूरी कमेटी का गठन कर महानगर जिला अध्यक्ष को सूचित किया जाएगा जिसमें वार्ड के समस्त कांग्रेस की कार्यकर्ता मौजूद रहे,बृजेश कादिर के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस जनों ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दी,

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन