November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

द गार्डन इन कॉर्बेट रिसोर्ट’ का शानदार शुभारंभ

रामनगर में हनुमान धाम के पास ‘द गार्डन इन कॉर्बेट रिसोर्ट’ का शानदार शुभारंभ दिल्ली सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जय किशन ठाकुर और दूरदर्शन न्यूज के पूर्व सीनियर एंकर नदीम अख़्तर ने फीता काटकर किया । शांत और हरे भरे वातावरण के बीच स्थित ये रिसोर्ट आने वाले मेहमानों को एक खुशनुमा और यादगार अनुभव कराएगा। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि और सामाजिक कार्यकर्ता नदीम अख़्तर ने कहा की उत्तराखंड में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां की जलवायु, ऐतिहासिक मंदिर, चारधाम, कलियर शरीफ की मजार, हेमकुंड साहिब जैसे धार्मिक स्थानों के साथ ही हिमालय की वादियां मौजूद है । उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में स्थित जिम कॉर्बेट पार्क भी देसी विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की पूरे क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय युवाओं को पर्यटन रोजगार से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ना जरूरी है । कार्यक्रम में बोलते हुए जय किशन ठाकुर ने सभी का आभार जताया और उत्तराखंड से अपने जुड़ाव को याद किया । इस कार्यक्रम में दिल्ली बाढ़ विभाग में सहायक अभियंता हंस कुमार, ई एन टी सर्जन डॉ ज़ैद ए अंसारी, दिल्ली जल बोर्ड के सहायक अभियंता पुनीत कौशिक, केशव कुमार, चार कदम समाचार पत्र के उप संपादक विकास ठाकुर, असमा अंसारी, रेखा ठाकुर और अनीता कौशिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।