काशीपुर।फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी खूनी संघर्ष में हजारों निर्दोष लोगो की लगातार मौत हो रही है। गाजा में एक अस्पताल को निशाना बनाकर वहां सैकड़ों बच्चों सहित अन्य लोगों की मौत के बाद दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को उपजिलाधिकारी काशीपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । ज्ञापन में मध्यपूर्व मे फलस्तीन और इजराइल के बीच जारी हिंसा को रोकने के लिए भारत सरकार की प्रभावी भूमिका की अपील की गई है । इस मौके पर समाज सेवी नदीम अख़्तर ने कहा की भारत हमेशा अंतर्राष्ट्रीय शांति का पक्षधर रहा है । आज इस संघर्ष को रोकने और शांति बहाली के लिए भारत को प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को बताया गया की केवल शांति के लिए कैंडल मार्च निकालने के लिए परमिशन चाही गयी थी परमिशन न मिलने पर आयोजन स्थगित किया गया लेकिन 11 लोगों पर शांति भंग की आशंका में नोटिस जारी किए गए है जो की विधिवत नहीं है, शांति भंग न हो इसी कारण परमिशन हेतु आवेदन किया गया था, साथ ही युवाओं को कोतवाली से फोन करके अपने मोबाइल जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जो की विधिवत नहीं है, लगातार युवाओ का मनोबल तोड़ने की शाजिश है, इसकी शिकायत उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग मे प्रमुखता से की जाएगी। वक्ताओं ने कहा की इस तरह की पक्षपाती करवाई कतई स्वीकार नहीं की जाएगी, लोकतंत्र की मर्यादा का ध्यान रखते हुए प्रशासन को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए इस अवसर पर मोहम्मद राशिद, समाज सेवी अली अनवर एडवोकेट, अतुल कुमार, अंकित कुमार, आलमगीर, दानिश चौधरी, अफसर खान, वासिफ अंसारी, फैजान मलिक, नौशाद अली, लक्की चौधरी, तौहीद अहमद, मोहसिन सिद्दीकी, हिमांशु नैगी, मारूफ सिद्दीकी, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!