(आरिफ खान की रिपोर्ट)काशीपुर में आज नगर के द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त की तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि मनाई गई , इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपने संबोधन में कहां की नारायण दत तिवारी की दूरगामी सोच के चलते आज काशीपुर समेत पूरा उत्तराखंड विकास की ओर अग्रसर है। उन्हीं की देन है जब उत्तराखंड का अस्तित्व उन्होंने ही पैदा किया था उन्होंने कहा कि नारायण दत्त तिवारी जैसी विकास परक सोच वाला नेता शायद ही इस धरती पर पैदा हो। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी और सत्येंद्र चंद गुड़िया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज हुआ।
यहां बता दे की इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर उषा चौधरी समेत कई पार्टी के नेता मौजूद रहे। बता दे की पहले कांग्रेस कार्यालय का नाम कांग्रेस नव चेतना भवन था लेकिन नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर इस कार्यालय का नाम एनडी तिवारी एससी गुड़िया कांग्रेस नव चेतना भवन रखा गया है । यहां बता दे की नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपने संबोधन में यहां पर पुस्तकालय खोलने के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि जयपुर में पंडित नरेंद्र तिवारी की प्रतिमा तैयार की जा रही है जिसको शीघ्र ही यहां पर स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष कहे जाने वाले पंडित नारायण दत्त तिवारी को हमेशा याद किया जाएगा और उनकी प्रेरणा से कांग्रेस जनों को ऊर्जा मिलेगी। उनकी जयंती अवसर पर यहां नवचेतना भवन कांग्रेसियों और अन्य दलों से खचाखच भरा हुआ था।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
मुख्य अतिथि माननीय नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं विशिष्ट अतिथि विधायक जसपुर आदेश चौहान,विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर नगर निगम काशीपुर श्रीमती उषा चौधरी,श्रीमती विमला गुड़िया संयोजिका नारायण दत्त तिवारी जयंती आयोजन समिति, दीपिका गुड़िया आत्रेय,उद्योगपति योगेश जिंदल कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन मनोज जोशी एडवोकेट विमल गुड़िया, विमल गुड़िया विकल्प गुड़िया वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री मुक्त सिंह, उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष इंदुमान,किसान नेता सुरेश शर्मा जंगी, संदीप सहगल पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष, राशिद फारुकी, त्रिलोक अधिकारी,महेंद्र बेदी मोहम्मद आरिफ सैफी अफसर अली जफर मुन्ना अब्दुल कादिर सरदार इंदर सिंह एडवोकेट विकल्प गुड़िया, केजीएफ के अध्यक्ष राजीव घई, एनसी बाबा, उमा वात्सल्य, अलका पाल, हरीश कुमार सिंह,संजय चर्तुवेदी, शफीक अहमद अंसारी, लाला जगदीश यादव , चक्रेश जैन, हाजी कमर आलम, जयसिंह गौतम, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, महेंद्र लोहिया, माजिद अली अशोक नेहरू, विनोद मेहरोत्रा आईआईटी देहरादून के वरिष्ठ प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर नीरज आत्रेय ,ब्रह्मपाल, विकल्प गुड़िया, निशित गुड़िया, श्रीमती राजबत्रा कल्पना गुड़िया, राजधानी गुड़िया, मंजू गुड़िया, रोशनी बेगम, दिव्य चर्तुवेदी ,सुरुचि सक्सैना, डॉक्टर कीर्ति पंत ,पूजा गुप्ता सुखवर्षा पंत डॉ रंजना, सुधा शर्मा, सीमा चौहान, रीति नगर,चेतन अरोड़ा, अनीस अंसारी, हनीफ गुड्डू, शिव कुमार श्रीमाली मोहम्मद मियां भारती, नितिन कौशिक, राजू छीना, रवि ढींगरा, एसपी गुप्ता, जयप्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, अर्पित मेहरोत्रा, लवप्रीत सिंह, वसीम अकरम, त्रिलोक सिंह अधिकारी, पवन कपूर, संजय शर्मा, पंकज पंत, आरसी त्रिपाठी, डॉ गिरीश तिवारी, उमेश जोशी एडवोकेट ,शेख अष्दुल अजीज कुरैशी, जितेंद्र सरस्वती, अमित गांधी, अनिल कुमार अनिल शर्मा एड , राजेश कुमार , पार्षद दीपक कांडपाल, सादिक हुसैन, लाला भैया, राजीव कचौड़िया अनिल शर्मा, डॉक्टर दिनेश शर्मा, संजय कचूरिया, मुनीश कांत शर्मा, बृजेश गुप्ता, यथार्थ आत्रेय, शेष कुमार सितारा, एम पी गुप्ता,
पार्षद शाह आलम मोहम्मद मियां भारती मोहम्मद शहजाद अंसारी मोहम्मद हनीफ गुड्डू इरशाद गुड्डू शफीक अंसारी रोशनी बेगम मोहम्मद नजमी पार्षद नितिन कौशिक अरुण चौहान योगेश जोशी अनिल शर्मा इरशाद सैफी पार्षद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!