काशीपुर। रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 9 बजे जीआरपी चैकी को सूचना मिली की रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात वृद्ध का शव पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में ले लिया। रेलवे पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 70 वर्ष के आस-पास है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!