काशीपुर। देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वावधान में रामलीला मंचन का शुभारंभ पूर्व सांसद व महासभा संरक्षक केसी सिंह बाबा, देवभूमि पर्वतीय महासभा कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जोशी एवं डा. यशपाल रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर व आरती के साथ किया। इस अवसर पर पं विजय जोशी ने पूजा अर्चना संपन्न कराई।
जसपुर खुर्द स्थित रूद्राक्ष गार्डन के समीप रामलीला मंचन किया जा रहा है। रामलीला मंचन के शुभारंभ के अवसर पर रामलीला संयोजक बसंत बल्लभ भट्ट, निर्देशक आरसी पांडे, डा. गिरीश चंद्र तिवारी, जयदीप ढौंडियाल, गणेश सुयाल, उमेश जोशी एड., प्रदीप जोशी, नीरज कांडपाल, मनोज डोबरियाल, रमेश त्रिपाठी, एनसी सिंह बाबा, चंद्र भूषण डोभाल, भुवन चंद्र भगत, दीप चंद्र जोशी, दीपक कांडपाल, ज्ञानेंद्र जोशी, विजय बिष्ट, राजेन्द्र रावत समेत पर्वतीय समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!