January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

आपसी कहासुनी के चलते युवक ने अपने दोस्त पर ही चाकू से हमला कर दिया

काशीपुर। आपसी कहासुनी के चलते युवक ने अपने दोस्त पर ही चाकू से हमला कर दिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी देहरादून के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
आईटीआई थाना क्षेत्र के सूत मिल कॉलोनी निवासी पुनीता देवी पत्नी अरुण कुमार साहनी ने तहरीर दी। बताया कि बीती 8 अक्टूबर की शाम उसका पति और उसके दोस्त पवन, प्रेम, आलम बहल्ला पुल के पास स्थित वर्मा की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान इनमें आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद उसका पति, प्रेम और पवन घर की तरफ आने लगे। इसी दौरान आलम पुत्र आस मोहम्मद निवासी कचनाल गुसाई ने अरुण के पीछे से पीठ पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद उसने पेट व दूसरे हाथ की कोहनी पर भी चाकू मार दिया। जिसके चलते अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उन्होंने एंबुलेंस की मदद से एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन अरुण को जॉली ग्रांट अस्पताल ले गए। जहां उसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी आलम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थाना प्रभारी एके सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।