काशीपुर। निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत के मामले में पुलिस द्वारा एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर पति ने सीएम को पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है!
खड़कपुर देवीपुरा निवासी हरदीप सिंह ने 3 अक्टूबर को परसों पीड़ा होने पर उसने अपनी पत्नी को बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था! अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर ने पहले नॉर्मल डिलीवरी की बात की लेकिन 4 अक्टूबर को सुबह ऑपरेशन से डिलीवरी करा पुत्री को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद खून चढ़ाते समय उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई। आरोप लगाया कि अस्पताल स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा गया लेकिन स्टाफ ने बातों को नजरअंदाज कर दिया। रात को अस्पताल स्टाफ ने सूचना दी कि उसकी पत्नी नैंसी की मृत्यु हो गई है। महिला डॉक्टर और स्टाफ द्वारा लापरवाही बरतने के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई। थाना आईटीआई में घटना की तहरीर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतका के पति ने सीएम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!