काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्या एसोसिएट प्रोफेसर डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय के निर्देशन एवं डा. मन्जु सिंह, डा. रंजना एवं डा. मंगला के संयोजन में ‘मतदान जागरूकता अभियान’ के अन्तर्गत लोकतन्त्र में मतदाता की भूमिका विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की कुल 23 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें काजल कश्यप (बीए प्रथम सेमेस्टर) प्रथम, ईरम (एमए प्रथम सेमेस्टर, अर्थशास्त्र) द्वितीय एवं अर्शिता (बीए तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डा. रमा अरोरा, डा. वन्दना सिंह, असि. प्रोफेसर डा. गीता मेहरा, डा. अंजलि गोस्वामी, डा. दीपा चनियाल, डा. ज्योति गोयल, डा. ज्योति रावत, प्राची धौलाखण्डी, शीतल अरोरा, डा. मीनाक्षी पंत, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!