January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

दून_पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही लगातार है जारी 14.21 ग्राम #अवैध_स्मैक के साथ 01 महिला तस्कर को #डोईवाला_पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

देहरादून-मा0 मुख्य मंत्री उत्तराखंड के विज़न *” ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* की परिकल्पना को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 11/10/23 को डोईवाला पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान हिमालयन अस्पताल जौलीग्रान्ट, डोईवाला से 01 अभियुक्ता को 14.21 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्ता- अनीसा पत्नी सरफराज निवासी वार्ड न0-13 न्यू बस्ती जसपुर खुर्द, कोतवाली जसपुर, ऊधम सिंह नगर उम्र 44 वर्ष

#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #drugfreedevbhoomi