उधम सिंह नगर-जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में जिला योजना, राज्य योजना तथा केन्द्र पोषित योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि जनता को योजनाओं का लाभ समय से दिलाने हेतु सभी अधिकारी जनपद में प्रस्तावित एवं गतिशील कार्यों एवं योजनाओं को अमलीयजामा पहनाने हेतु कार्यो में तेजी लाते हुये ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि द्वितीय किस्त के आवंटन के लिये सभी विभाग तत्काल प्रपोजन बनाकर डीएसटीओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि शीघ्र सम्बन्धित विभागों को द्वितीय किस्त का आवंटन किया जा सकें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन योजनाओें को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यों में तेजी लाकर योजनाओं को समयबद्धता से पूर्ण करने के साथ ही सभी सेक्टर में आवंटित धनराशि का समय से सदुपयोग करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में संचालित सभी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों को समावेशित करते हुए पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि सभी को और तेज गति से विकास कार्य करने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही सचिव आवास विभाग उत्तराखण्ड शासन डॉ0 एसएन पाण्डे जनपद में पहुंचकर जनपद के विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा करने के साथ-साथ स्थलीय निरीक्षण भी करेगें। उन्होने कहा कि जनपद में किये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट सभी विभाग निर्धारित प्रारूप शीघ्र डीएसटीओ कार्यालय को उपलब्ध करा दे।
More Stories
काशीपुर में दावेदारों की भीड़ में कांग्रेस की नैया फंसी?
निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा से मिली अलका पाल
“गौ तस्करों की खैर नहीं!