देहरादून-घर से भटक कर परेशान होकर घूम रही बुजुर्ग महिला को #रायपुर_पुलिस ने देखभाल कर 24 घण्टे के भीतर मिलाया परिवार से,
🔷रात्रि में वृद्ध महिला को सेवा भाव से रखकर भोजन व रहने का किया उचित प्रबंध
🔶बुजुर्ग महिला ने दिया #आशीर्वाद ”जुग जुग जिया तुम”
⭐️ #SSP_देहरादून_अजय_सिंह (IPS) द्वारा सीनियर सिटीजनो की हर संभव सहायता करने, समय समय पर उनसे मिलकर उनकी समस्याओं को सुन कर उनका निदान करने के निर्देश दिए गये है ।
👉🏻दिनांक 10 .10.2023 को थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत चीता 46 में नियुक्त कर्मचारी गणों को गस्त के दौरान एमडीडी रायपुर क्षेत्रान्तर्गत एक वृद्ध महिला परेशान (उम्र 80 लगभग) घूमते हुए दिखाई दी । जिनका नाम पता पूछने पर महिला ने अपना नाम प्रेमलता ममगाई बताया तथा पता वह अपने घर वालों के अन्य सदस्यों की जानकारी नहीं दे पाई।
जिस पर चीता कर्मचारी गणों द्वारा उक्त वृद्ध महिला को थाना रायपुर लाया गया।
👉🏻रात्रि में वृद्ध महिला को सेवा भाव से रखकर भोजन व रहने का उचित प्रबंध किया गया ।
🔶आज दिनांक 11 .10 .2023 को महिला के घर वालो की खोज बीन की गई । तलाश करने पर महिला के पुत्र लोकेश ममगाई से संपर्क किया गया। जिसके पश्चात बुजुर्ग महिला को सकुशल उनके पुत्र के सुपुर्दगी में दिया गया !
#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!