January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, एआईसीसी द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेन्द्र सरस्वती को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में कोटा दक्षिणी विधानसभा का कांग्रेस आब्जर्वर नियुक्त किया है

काशीपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, एआईसीसी द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेन्द्र सरस्वती को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में कोटा दक्षिणी विधानसभा का कांग्रेस आब्जर्वर नियुक्त किया है।
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजस्थान की कोटा दक्षिणी विधानसभा का आब्जर्वर नियुक्त करते हुए श्री सरस्वती से आशा व्यक्त की,वह अनुभव से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के लिए अपना सक्रिय योगदान देंगे। पीसीसी सचिव श्री सरस्वती ने राजस्थान में आब्जर्वर के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में सर्वाधिक समर्पण देगें। राजस्थान में आब्जर्वर के रूप में वह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार राजस्थान रवाना होकर संकटनात्मक कार्यों में सक्रिय रहेंगे।