January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

विश्व_मानसिक_स्वास्थ्य_दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में #पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित किया गया मानसिक स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम

देहरादून- कार्यक्रम में #कनिष्क_अस्पताल देहरादून से आये मनोचिकित्सकों द्वारा पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से दूर रहने के उपाय के संबंध में दी जानकारी

⭐️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून #अजय_सिंह (IPS) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

⭐️पुलिस के समक्ष नित्य आ रही नई चुनौतियों के लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी का शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहना जरूरी है, शिविर का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनके तनाव को दूर करना है : #अजय_सिंह (IPS) #एसएसपी_देहरादून

👉🏻आज दिनाँक 10 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कनिष्क अस्पताल से आये मनोचिकित्सकों द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य के स्तर को और अधिक सकारात्मक बनाने तथा नकारात्मक, स्ट्रेस-एंग्जाइटी, डिप्रेशन या अवसाद को दूर करने के उपायों के बारे में बताया गया।

👉🏻कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए #एसएसपी_देहरादून द्वारा बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में डयूटी के दौरान पुलिस के समक्ष आ रही चुनौतियों के दृष्टिगत प्रत्येक पुलिस कर्मी को शारीरिक फिटनेस के अलावा अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण न्याय करने के लिए मानसिक रूप से भी फिट रहना अनिवार्य है क्योंकि मानसिक तनाव का न केवल उनकी कार्य क्षमता पर बल्कि उनके जीवन के व्यक्तिगत और पारस्परिक क्षेत्रों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

👉🏻उक्त कार्यक्रम में कनिष्क अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.ऋतु गुप्ता, मनोचिकित्सक डॉ0 गौरव अग्रवाल व पुलिस के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

#UttarakhandPolice #ukpolicecare